Bareilly news : पड़ोसी ने घर में घुसकर महिला से की छेड़छाड़ महिला ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली I थाना बारादरी क्षेत्र के सनराइज कॉलोनी की रहने वाली विमलेश ने एसएसपी को शिकायत में बताया मेरे पति बाहर नौकरी करते हैं तथा मैं अपने छोटे -2 बच्चों के साथ घर पर अकेली रहती मेरा एक प्लॉट महेन्द्र नगर कालौनी डोहरा रोड पर है
जिसका मैं निर्माण करा रही है . मकान का निर्माण हो चुका है , दिनाँक 07.07.2022 को मकान की बाउड्री वॉल का कार्य चल रहा था तथा प्रार्थिनी अपनी भतीजी खुशबू उम्र 16 वर्ष के साथ मिस्त्री य लेबर से निर्माण कार्य करा रही थी कि समय करीब 2 बजे दोपहर को ग्राम डोहरा का रहने वाला संजीव पुत्र वेद प्रकाश मेरे मकान पर आया और कहने लगा कि ये बाउड्री वॉल बनवा रही है इसे अभी तोड़ दे नही तो अच्छा नहीं होगा तो मैंने कहा कि जहां से अन्य सब लोगों की बाउड्री वॉल बनी है वहीं से मैं बनवा रही हूँ । तथा मैने बाजड़ी बॉल तोड़ने से मना करा लो इतने पर ही उक्त संजीव मेरे घर में घुस आया और गन्दी गन्दी गालियों देकर धक्का – मुक्की कर हावापायी करने लगा . जिससे प्रार्थिनी जमीन पर गिर गयी , मेरी भतीजी खुशबू मुझे बचाने दौड़ी तो उसको दो गन्दी गन्दी गालियाँ देकर सीने पर हाथ चलाया जिससे वो भी गिर गयी । जिससे मेरे माथे पर चोट भी गयी थी । मौके पर मौजूद मिस्त्री व लैबर ने बामुश्किल मुझे व मेरी भतीजी खुशबू को बचाया , उक्त जान से मारने की धमकी देकर मेरे घर से चला गया । घटना की रिपोर्ट लिखाने उसी दिन थाना रायी गयी थी । प्रार्थिनी का प्रार्थना पत्र रख लिया लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी , जाँच करने के नाम दिया । प्रार्थिनी तीन – चार दिन थाना बारादरी के चक्कर लगाती रही तथा पुलिस के उच्चाधिकारीगण र्थना पत्र दिये तथा रजिस्ट्री डाक से भी प्रार्थना पत्र प्रेषित किये गये लेकिन प्रार्थिनी की रीपोर्ट नहीं लिखी गयी है । उक्त संजीव लगातार आते जाते गाली – गलौच कर धमकी दे रहा है कि तूने र देकर मेरा क्या बिगाड़ लिया , पुलिस में मेरी काफी पहुँच है अब तुझे यहाँ रहने नहीं दूँगा । डरी – सहमी है उक्त – संजीव से लगातार जान – माल का खतरा बना हुआ है । प्रार्थिनी मजबूर करमाननीय अध्यक्ष महोदय की शरण में आयी है । अतः महोदय से विनम्र प्रार्थना है कि थाना बारादरी जनपद बरेली में प्रार्थिनी की रिपोर्ट दर्ज कराकर उक्त संजीव के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराने के आदेश पारित करने की कृपा करे जिससे प्रार्थिनी की जान – माल की सुरक्षा हो सके ।