Bareilly News : बीबी फ़ातिमा की ज़िंदगी से सीख लेने की ज़रूरत,बीबी फ़ातिमा की विलायत का जश्न मनाया

बरेली। सिविल लाइन स्थित मस्जिद नोमहला दरगाह नासिर मियां पर हज़रत ए बीबी फ़ातिमा रज़ि अल्लाह तआला अन्हु की विलायत का जश्न मनाया।

बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने कहा कि हज़रत बीबी फ़ातिमा पूरी दुनिया के लिये नज़ीर हैं पर्दे में रहकर इस्लाम की ख़िदमात की और गरीबो की मदद की,मददगार बनने का तरीका सारे आलम को बताया हम सबको उनके बताये रास्तो पर चलने की ज़रुरत हैं नेकी के रास्ते पर चलकर ही नफ़रतों की मिटाया जा सकता हैं।आपकी ज़िंदगी से हम सभी खासकर औरतों के लिये ऐसी नज़ीर हैं जिस पर अमल करते हुए अपनी ज़िंदगी को खूबसूरत बनाया जा सकता हैं,बीबी फ़ातिमा ने अपनी पूरी ज़िंदगी अल्लाह की इबादत में गुज़ारी,वालिद,शौहर,बच्चों के साथ उनका जो सुलूक रहा वह आज भी एक नमून ए हयात बना हुआ हैं,बच्चों की परवरिश, पड़ोसियों का ख़्याल रखा वह एक मिसाल हैं।

दरगाह नासिर मियां के खादिम सूफ़ी वसीम मियां साबरी नासरी ने कहा कि ख़ातून ए जन्नत हैं हज़रत बीबी फ़ातिमा,रसूल अल्लाह और हज़रत ख़दीजा की बेटी हैं और हज़रत अली शेरे खुदा आपके शौहर हैं।

दुआ कमाल मियां साबरी नासरी की या अल्लाह सबकी मुश्किलों को आसान करें और मुल्क़ व मिल्लत की सलामती के लिये दुआ की।खास तौर से दहशतगर्दो के खात्मे की दुआ की।

इस मौके पर हाजी यासीन क़ुरैशी,जियाउर्रहमान,मोहसिन इरशाद,अहमद उल्लाह वारसी,हनीफ़ खान,शारिक बशीरी,रिज़वान मियां साबरी,नन्ना मियाँ नासरी,शाहिद रज़ा नुरी,मोहम्मद इराज,सलीम,दिलशाद कल्लन,शमशाद साबरी,सुजात,पप्पू खान,अतीक साबरी,फ़हीम साबरी,हसन साबरी,मोहम्मद साबिर,तौफ़ीक़ साबरी,इमरान आदि सहित बड़ी तादात में अकीदतमंद शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: