Bareilly news : सुभाष नगर वासियों के लिए ओवरब्रिज की जरूरत

बरेली सुभाष नगर पुलिया जलभराव एवं जाम को लेकर जनता पिछले कई वर्षों से जूझ रही है,समस्या के निजात को ओवरब्रिज की ज़रुरत। बारिश के दिनों में जलभराव सुभाष नगर पुलिया के नीचे हो जाता है,जिससे स्कूली बच्चों और कामकाजी लोगों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,और आएदिन दिन का जाम की समस्या बनी रहती है,अब बारिश के दिन शुरू हुए है हर बारिश के रोज़ इस जटिल समस्या से सुभाष नगर की आबादी को जूझना पड़ेगा।

सुभाष नगर को स्मार्ट बनाना है तो इस क्षेत्र में विकास करना ज़रूरी है,यहाँ पर जलभराव के साथ साथ पुलिया के नीचे जाम लगना एक बड़ी समस्या है इसके लिये यहाँ एक नया रास्ता बना ज़रूरी हैं,ताकि सुभाष नगर के बाशिंदों को आसानी मिल सकें।

सुभाष नगर के लिये एक सुझाव नज़र आ रहा है,यदि चौपला पुल से रेलवे लाइन के बराबर जा रहे कच्चे रास्ते पर ओवरब्रिज या सड़क बन जाये तो यहाँ की समस्या दूर हो सकती हैं यह रास्ता सुभाष नगर पुलिया के बराबर से पुरानी रेलवे कॉलोनी की तरफ से सीधा शुगर मिल की ओर जाता हैं यदि सम्बंधित विभाग एक बार इस रास्ते का भी सर्वे कर ले तो एक नया रास्ता निकल सकता है और इस रास्ते से पूरे क्षेत्र का विकास हो सकता हैं।जनसेवा टीम जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मांग करते है कि एक बार इस रास्ते का भी सर्वे कर के देख ले यदि सुझाव ठीक हुआ तो उस पर अमल करते हुए काम शुरू किया जाये जनहित में यह काम होना ज़रूरी हैं।

जनसेवा टीम ट्रस्ट के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने कहा कि सुभाष नगर पुलिया जलभराव की समस्या और जाम की मुक्ति के लिये ओवरब्रिज बनना ज़रुरी हैं यदि चौपला पुल सुगर मिल की ओर से ओवरब्रिज बन जाये और पुल का उतार मोहल्ला पुरवा बब्बन ख़ाँ के सामने रेलवे कालोनी की ओर से किया जा सकता हैं जोकि सुभाष नगर पुलिया के बराबर से रास्ता हैं जिससे आसानी के साथ चौपला रोड़ और बदायूँ की ओर आया और जाया जा सकता और और इस इलाके को एक नया रास्ता मिलने से पूरे क्षेत्र का विकास भी हो जाएगा और लोगों को जलभराव की समस्या के साथ साथ जाम से भी मुक्ति मिल जाएगी,यदि इस सुझाव पर ज़िम्मेदार लोग गौर कर लें तो क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सकती हैं।

सुभाष नगर के हरजीत सिंह जौहर ने कहा कि यदि चौपला बदायूँ पुल से पुरवा मोहल्ला पानी की टँकी के पास वाले रास्ते को इससे जोड़ दिया जाये तो काफ़ी बड़ी राहत पूरे इलाके के लोगो को मिल जाएगी और जाम जैसे समस्या से छुटकारा मिल जाएगा,जल्द ही इस सम्बंध में अधिकारियों को एक ज्ञापन दिया जाएगा।

सुभाष नगर के निक्की वर्मा ने कहा कि जलभराव और जाम के कारण बहुत दुश्वारियों का सामना करना पड़ता हैं यदि कोई व्यक्ति बीमार हो जाये और सुभाष नगर पुलिया के नीचे जाम लगा हो तो एम्बुलेंस का आना भी मुश्किल हो जाता हैं, जहाँ हमारा घर है वहाँ बड़ा नाला है गन्दगी की वजह से सांस लेना भी मुश्किल है और बारिश के दिनों में नाला और रास्ता जलभराव के कारण एक जैसा हो जाता है सुभाष नगर के विकास के लिये यहाँ विकास कार्ये होना चाहिए।

मोहल्ला पुरवा बब्बन ख़ाँ के रहने वाले इसराफिल खान राशमी ने कहा कि रेलवे की डबलस्टोरी कॉलोनी जो जर्जर हो चुकी है यदि इसके सामने वाले रास्ते से ओवरब्रिज बन जाये और चौपला पुल से मिल जाये तो यहाँ के लोगों को शहर आने जाने के लिए नया रास्ता मिलेगा वही दिल्ली बदायूँ के लिये भी इसी रास्ते से जा सकते हैं और क्षेत्र का विकास भी होगा और यहाँ का सौंदर्यकरण भी हो जाएगा।

समाजसेवी समलान शम्सी ने कहा कि कभी सुभाष नगर जाना हो तो बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता हैं और बारिश के दिनों में निकलना भी मुश्किल हो जाता है यहाँ पर पुल बनना ज़रूरी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: