Bareilly news : बिहारमान नगला के पास नगर निगम बता रहा है अपनी ज़मीन
बरेली – बिहारमान नगला दादलात सम्पत्ति है जिसके सहखातेदार गिरधारीलाल , रूपराम व तोतीराम थे गिरधारी लाल के पुत्र है
सोहन लाल रूपराम के 6 पुत्र है तथा तोतीराम को हम प्रार्थीगण तीन पुत्रियां है । उक्त आराजी में से गिरधारी लाल व रूपराम के पुत्रगण अपने – अपने हिस्से 126 वर्ग मी ० +126 वर्ग मी ० से ज्यादा का बैनामा करवा चुके है तथा हम प्रार्थिनीगण के हिस्से की बची 126 वर्ग मी ० जमीन पर जब हम प्रार्थिनीगण ने तहसील सदर द्वारा अपने हिस्से की जमीन का नाप बगैरा कराया तथा क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा अपनी जमीन चिन्हित करवायी और उस पर काम शुरू किया तो कुछ भूमाफिया व दबंग व्यक्तियों योगेश पटेल उसका मैनेजर हिमांशू व 6-7 अज्ञात गुड़े बदमाश व्यक्तियों ने आकर प्लाट पर काम रुकवा दिया तथा ऐलानियां धमकी दी की हमारी अनुमति के बिना इस प्लाट पर काम नहीं होने देंगे । बोले जब तक हमें 20 लाख रूपया रंगदारी के नहीं दोगे इस प्लाट पर आ मत जाना वरना किसी न किसी झूठे मामले में फंसवा कर जेल भिजवा देंगे तथा योगेश पटेल ने 601 नं0- की जमीन का मुख्तारेआम अपने गुर्गा सुनील कुमार को बना कर फर्जी बैनामा कुसुम लता शर्मा के नाम दिया तथा बैनामे में चौहद्दी 603 नं 0 की जगह की लिखवा दी प्रार्थिनीगण ने कहा कि अपका बैनामा आराजी नं0-601 का है जबकि हम अपनी 603 आराजी पर काबिज होना है । तो उक्त योगेश पटेल अपनी पहुँच का नाजायज फायदा उठाते हुये नगर निगम में सेटिंग कर काम रुकवा दिया तथा दिनॉक 20/12/21 को प्रार्थिनीगण के पुत्रों पवन मौर्या व विनोद मौर्या को उनकी दुकान आशुतोष सिटी से उठवा कर थाना इज्जतनगर में बंद करवा दिया I
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !