Bareilly news : नवाजिश बरेली मंडल श्री बने, मसल मेन धीरेंद्र रहे और बेस्ट पोजर तोसिफ रहे
बरेली इंडो बॉडीबिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन के तत्वधान में फिट इंडिया के तहत स्वास्थ्य के प्रति बरेली मंडल में बरेली मंडल कप बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन मैत्री सामुदायिक केंद्र इज्जतनगर मैं किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऋषि पांडे सीनियर कमांडेंट आरपीएफ ने किया उन्होंने बताया कि इज़्ज़तनगर रेलवे में बॉडीबिल्डिंग को प्रोत्साहित करने हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके लिए बरेली बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन बधाई के पात्र हैं।विशिष्ट अतिथि मंडल क्रीड़ा अधिकारी सनत जैन,कारखाना क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार,नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी व रूपक तिवारी रहे।बरेली मंडल अध्यक्ष नदीम खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 300 खिलाड़ियों ने बरेली मंडल से आकर प्रतिभाग किया।इस तरह की प्रतियोगिता लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती है। निर्णायक मंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु चौहान,राष्तिये सचिव आर डी तिवारी,राष्ट्रीय नेशनल जज भूपेंद्र बघेल, मोहम्मद इमरान अंसारी, सोनू अंसारी ,इमरान हशमी,शशि कपूर,शहबाग खान,विककी खान,हरबंश कुशबहा,देवेंद्र अग्रवाल,अमरीश जैन,सुनील भाटिया आदि रहे। प्रोटियोगीता मे नवाजिश बरेली मंडल श्री बने, मसल मेन धीरेंद्र रहे और बेस्ट पोजर तोसिफ रहे,बही फिजिक्स फिटनेस मेन का खिताब अनस रहे,बुमेन फिटनेस मिथलेश शर्मा आगरा रही
आयोजन समिति मे नदीम खान,पंकज अग्रवाल, निसार पहलवान,गिरजेश कुमार, आलम सिद्दीकी, अनुराग शर्मा, शेखर लाल ,प्रवीण भार दुआज,नसीम खान,अनमोल सक्सेना,हाफिज खान,शोहेब अंसारी,रोहित तिवारीआदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।