Bareilly News – नवज्योति नृत्य नाटय संस्था द्वारा मां गंगा के तट को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को जागरूक किया !
बरेली (मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- गंगा स्नान सुंदर दूज के उपलक्ष में रामगंगा आए श्रद्धालुओं को प्रतिदिन की भांति सूचना एवं जनसंपर्क उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा पंजीकृत दल नवज्योति नृत्य नाटय संस्था की सचिव
हरजीत कौर सहित समस्त कलाकारों ने भारतीय संस्कृति से जुड़ी मोक्ष दाती मां गंगा के तट को स्वच्छ रखने व केमिकल से बनी मूर्तियों को विसर्जित ना करने की शपथ ग्रहण एवं सफ़ाई मित्रों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी हेतु श्रद्धालुओं को नुक्कड़ नाटक नाटक एवं सरकार के द्वारा चलाई
जन कल्याणकारी योजनाओं की विवरण पुस्तिकाएं एवं पंप्लेंट वितरण कर उपस्थित लोगों को जागरूक किया !
कार्यक्रम का सफ़ल संचालन रवि सक्सेना के द्वारा किया गया !