Bareilly news : राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया की जिला टीम ने जिला कलेक्टेड पहुंच कर ज्ञापन दिया
आज दिनांक 16/01/2021 को राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया की जिला टीम ने जिला कलेक्टेड पहुंच कर अपना ज्ञापन दिया देते वक्त काफी लोग आक्रोश में थे ऐसी घटनाएं समाज को शर्मसार करती हैं मगर राजस्थान सरकार सो रही है
प्रदेश अध्यक्ष नाजिम साहब अपने जिला अध्यक्ष बरेली जिले की टीम के साथ ज्ञापन दिया घटनास्थल जिला निवासी मेड़ता सिटी, तहसील, मेड़ता जिला नागौर के हाकिम शाह अपनी 12 साल की नाबालिग पुत्री रुखसार के साथ चार व्यक्ति ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की साथ ही मेडिकल भी हुआ और उसमें पुष्टि हुई कि इस बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म व गैंगरेप की घटना अंजाम दी गई। इन चारों अपराधियों को पुलिस व स्थानीय नेताओं की मदद मिलने के कारण पुलिस ने अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की और साथ ही पुलिस व स्थानीय नेताओं ने पिता हाकिम के ऊपर जबरन फैसले का दबाव बनाया जा रहा। नागौर सरकार नाकाम है लोगों को न्याय दिलाने में। नागौर सरकार इन चारों अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। यदि कार्रवाई नहीं होती है तो राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया पूरे भारत में धरना प्रदर्शन करेगा। साथ ही परिवार व बच्ची को सुरक्षा दिलवाई जाए मुस्लिम समुदाय में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है हम राजस्थान सरकार इस घटना को गंभीरता से लेने की अपील करते हैं। इस प्रोग्राम में शामिल होने वाले लोग = जिलाध्यक्ष हसरत अली, महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ, इरशाद,जाफर अली हकीम पप्पू इब्राहिम कासिम , ईसकात,निसार आफताब इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !