Bareilly News : राष्ट्रीय सपा सेक्युलर का कार्यकर्ता सम्मेलन भ्रष्टाचार में कांग्रेस से BJP कम नही
बरेली में राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष रोशन लाल भारती ने मीडिया को बताया ।
राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी ( सेक्युलर ) का गठन 2009 में । हुआ जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान सूर्यकान्त चतुर्वेदी गुजरात से है । पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय अहमदाबाद गुजरात में है और नेशनल को – आर्डिनेशन राजधानी दिल्ली से किया जाता है । 1 . राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान सूर्यकान्त चतुर्वेदी श्री बिजनेसमैन और सामाजिक कार्यकर्ता हैं जोकि उत्तर प्रदेश से है , लगभग 40 वर्षों से गुजरात में निवास करते है । पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रोशन लाल भारत ( आर0एल0 ) भारती जी ने बताया कि पाटी दिल्ली , कश्मीर , आसाम , गुजरात , पंजाब , हरियाणा और महाराष्ट्र में बहुत काम कर रही है । उन्हें उत्तर प्रदेशकी बागडोर इसलिये सीपी गई कि समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने के लिये राजनीति के माध्यम से प्रयास करेंगे पार्टियों के पदाधिकारी स्वयं को लाभ पहुचाने हेतु एक दूसरे पर कीचड़ उछालते है जबकि सत्ता में रहते हुये सभी की सभी पार्टियों ने देश के लिये कछ न कछ तो किया है । यदि तुलना की जाये तो पार्टियों के पदाधिकारियों ने अनुपालन अधिक लाभ कमाया है जोकि बिल्कुल ही अनुचित है । पार्टियो सत्ता हासिल करने हेतु जन समुदायों के बीच नफरत के बीज बोती है । 3 . स्वयं का हित साधने के लिये सार्वजनिक धन का दुरूपयोग करते है जबकि वांछित व्यक्ति / समुदाय को इसका कोई लाभ नहीं होता । हमरा कार्य होगा कि जन समुदाय के अन्दर खोई हुई प्रतिष्ठा वापिस लाना । दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र में जैसे साधन मुहैया कराना , जिससे ग्रामीण शहरो की तरफ पलायन न करें । ग्रामों में कुटीर उद्योग एवं लघु उद्योग रथापित कर उन्हें सम्पन्न बनाना एवं बराबरी का अधिकार दिलाना । ।
ग्रामों में शिक्षा का स्तर ऊंचा करना । महिलाओं के उत्पीड़न को रोकना और उनको जागृत कर स्वयं की रक्षा करने । के लिये प्रेरित करना एवं सक्षम बनाना । किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाना एवं उनकी सुरक्षा के मुद्दे उठाना । युवाओं को उचित रोजगार उपलब्ध कराना । आरक्षण व्यवस्था को जातिवाद आदि पर लागू न होकर आर्थिक स्थिति पर लागू करना । पुलिस का अनावश्यक उत्पीड़न रुकवाना । जातिवाद ! धर्मवाद आदि को भुलाकर देशहित में कार्य करने के लिये जनसमुदाय को प्रेरित करना और आपसी सौदाद्धंपूर्ण वातावरण बनाना है । । नदीम इकबाल प्रदेश प्रभारी ने बताया कि आज 7 लोकसभा बरेली मण्डल व मुरादाबाद मण्डल से रामपुर मुरादाबाद लोकसी के साथ पूरे उत्तर प्रदेश में पार्टी 40 लोकसभा प्रत्याक्षी लड़ायेगी । प्रत्याक्षी जीतकर विधानसभा में पूरे उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ाकर अपनी पार्टी का मुख्यमंत्री बनायेगी । सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष एस0यू0 चतुर्वेदी , राष्ट्रीय सचिव चित्रा दलाल , दिल्ली प्रदेश प्रभारी लक्ष्मी ठाकुर सहगल , प्रदेश प्रभारी नदीम इकबाल ए / प्रदेश अध् यक्ष आर0एल0 भारती मौजूद रहे । नदीम इकबाल प्रदेश प्रभारी । राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी ( सेक्यूलर ) उ0प्र0