Bareilly News:राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी ने किया ईवीएम का विरोध , बैलट पेपर की करी मांग
राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी ने किया ईवीएम का विरोध , बैलट पेपर की करी मांग
राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी के पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।ज्ञापन आवाम की कई समस्याओं को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों ने सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करने की कोशिश की है।जनहित संघर्ष पार्टी के द्वारा कहा गया कि अभी देश की आबादी 133 करोड़ है जिसमें 15 करोड़ बेरोजगार हैं।राज्य सरकारों और केंद्र में मिलाकर लगभग एक करोड़ पद रिक्त पड़े हुए हैं। देश में 40 लाख लोग भूखे सोते हैं और उन में से लगभग तीन लाख लोगों की भूख की वजह से मौत हो जाती है। 92 हजार करोड़ का अनाज प्रतिवर्ष सरकार की लापरवाही की वजह से मंडियों और सरकारी गोदामों में सड़कर बर्बाद हो जाता है।वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण से लगभग 25 लाख लोगों की प्रत्येक वर्ष मृत्यु हो जाती है।हर साल लगभग दस हजार किसान कर्जे की वजह से आत्महत्या कर लेते हैं,और अब तक तीन लाख से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं। प्रत्येक वर्ष लगभग 11 हजार विद्यार्थी पढ़ाई के दबाव के कारण आत्महत्या करते हैं। प्रत्येक वर्ष लगभग 65 हजार बच्चों का अपहरण होता है जिसमें ज्यादातर लड़कियां होती है और 40% बरामदगी नहीं हो पाती।प्रत्येक वर्ष लगभग पौने दो लाख महिलाएं यौन उत्पीड़न का शिकार होती हैं। मॉब लिंचिंग से होने वाली हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है ईवीएम मशीन का विरोध किया ।इन सब समस्याओं को लेकर आज राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा है।