Bareilly News : राष्ट्रीय एकता संगठन सम्मान समारोह 2020

राष्ट्रीय एकता संगठन सम्मान समारोह 2020 में पुलिस अधिकारियो के साथ सी एल शर्मा जी हुए शान ए बरेली से सम्मानित वही वरिष्ठ समाजसेवी रजनीश सक्सेना हुए

राष्ट्रीय भारतीय गौरव रत्न अवॉर्ड 2020 से हुए सम्मानित,कार्यक्रम में ली श्री गंगा गौ बेटी पर्यावरण बचाओ देश बचाओ की शपथ।बरेली। राष्ट्रीय एकता संगठन परिवार बरेली द्वारा आज टैगोर पब्लिक स्कूल आज़म नगर बरेली के प्रांगण में राष्ट्रीय एकता संगठन सम्मान समारोह 2020 का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ व्यवसायी एवं समाजसेवी ऐशियन नर्सिंग कॉलेज के संस्थापक/ चैयरमेन सी एल शर्मा एवं कार्यक्रम अध्यक्ष राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त वरिष्ठ समाजसेवी रजनीश सक्सेना ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर व दीप प्रज्वलित करने के उपरांत आयोजकों की प्रशंसा करते हुए आजीवन तन मन धन से सहयोग के प्रति आश्वस्त किया। इस अवसर पर टैगोर पब्लिक स्कूल के बाल एवं युवा शिक्षार्थियों ने भारतीय संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमो के साथ एकल एवं सामूहिक नृत्य एवं गीतों से समाँ बांधा। कार्यक्रम में स्वागत गीत, कौमी एकता तराना,हिंदुस्तान हमारा है, के साथ छोटी सी प्यारी सी परी, आसमान में जैसे बादल, गुलाबी दुपट्टा,तेरा लेबल नही है यार एवं बाल छात्रों द्वारा भारतीय वस्त्र परिधान शो की भी अविस्मरणीय प्रस्तुति दी। इस अवसर पर नाथ नगरी बरेली को शान्ति और सौहार्द की नगरी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने पर मुख्य अतिथि सी एल शर्मा कार्यक्रम अध्यक्ष रजनीश सक्सेना,संगठन के सरंक्षक मोहम्मद नवी ,जिला अध्यक्ष नीरज रस्तोगी, उपाध्यक्ष जावेद वारसी,महासचिव मनोज भारती, सचिव मोहम्मद खालिद,कोषाध्यक्ष कौशिक टंडन, आसिफ क़ुरैशी ,अभिनय रस्तोगी,प्रदीप रस्तोगी शानू आदि ने कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सी ओ प्रथम अशोक कुमार, सी ओ दिर्तीय सीमा यादव, सीओ तृतीय अभिषेक वर्मा,सी ओ एल आई ओ शैलेन्द्र बाजपेई, शहर कोतवाल गीतेश कपिल, थाना निरीक्षक इज़्ज़त नगर कमलेश कांत वर्मा,थाना निरीक्षक किला मनोज कुमार, थाना निरीक्षक प्रेमनगर बलवीर सिंह को शाल उड़ा कर,माल्यापर्ण कर, प्रशस्ति पत्र देकर शान-ए-बरेली की उपाधि से नवाजते हुए सम्मानित किया साथ ही इस अवसर पर चौकी इंचार्ज कुतबखाना विष्णु दत्ता, चौकी इंचार्ज बिहारीपुर देवेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज मठ की चौकी अनुज चौधरी को भी साफा पगड़ी पहनाकर एवं माल्यापर्ण कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पिछले 26 वर्षों से श्री गंगा गौ बेटी पर्यावरण बचाओ देश बचाओ के लिए राष्ट्रीय/ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास रत वरिष्ठ समाजसेवी रजनीश सक्सेना को राष्ट्रीय भारतीय गौरव रत्न अवॉर्ड 2020 से एवं वरिष्ठ व्यवसायी एवं समाजसेवी सी एल शर्मा को शान-ए-बरेली की उपाधि से नवाजते हुए शाल उड़ा कर,भव्य माल्यापर्ण कर ,प्रशस्ति पत्र देकर आयोजक मंडल एवं विशिष्ट अतिथियों ने सम्मानित किया। संचालन संगठन के सरंक्षक मोहम्मद नवी ने किया। अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष नीरज रस्तोगी एवं महासचिव मनोज भारती ने किया। अन्त में आभार विद्यालय की प्रधानाचार्या कुमारी शहनाज ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राष्ट्रीय एकता संगठन परिवार द्वारा उपस्थित जनों के मध्य जनहित में श्री गंगा गौ बेटी पर्यावरण बचाओ देश बचाओ के लिए जागरूक करते हुए शपथ दिलायी गयी।आयोजन में विद्यालय से शहनाज बानो, जाहिदा परवीन, हुस्ना अख्तर, कहकशां ,शबीना,काजल,रीफा, शबाना ,मोहसीना,जूही आदि का रहा। डॉ. सरताज हुसैन, मनोज कुमार सिंह ,बलवीर सहाय सक्सेना उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: