Bareilly News : घायल अवस्था में मिला राष्ट्रीय पक्षी मोर
जंगली जानवरों ने मोर को किया घायल खाद्य सुरक्षा कर्मचारियों ने जंगली जानवरों से मोर को बचाया घायल मोर को उपचार कराने में जुटे पूरा मामला बरेली के थाना कोतवाली जिलाधिकारी कार्यालय का खाद्य सुरक्षा के कर्मचारी गोविंद भारती के साथ अन्य लोगों ने भी बचाया
जिलाधिकारी कार्यालय में बने खाद सुरक्षा के दफ्तर के बाहर खाद सुरक्षा के कर्मचारियों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को बंदर और घूम रहें अबरा कुत्तों से चोटिल हुए पक्षी को बचाकर किया वन विभाग के हबाले
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़