Bareilly news : नाथ नगरी जल भिषेक समिति ने तपेश्वर नाथ मंदिर पर जल सावन के दूसरे सोमवार पर किया।

बरेली। नाथ नगरी जलभिषेक समिति ने श्याम गंज से मोटरसाइकिल द्वारा सुभाष नगर स्थित तपेश्वर नाथ मंदिर तक शोभायात्रा निकाली शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ

शिव भक्तों ने मंदिर पर जाकर शिवलिंग पर जलभिषेक किया।