Bareilly News : विरोध मे रेल कारखाना मे नरमू यूनियन का अनशन जारी
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #रेल_कारखाना #नरमू_यूनियन
सीनियर सेक्शन इंजीनियर के रिक्त पदों की गलत गणना के विरोध मे रेल कारखाना मे नरमू यूनियन का अनशन जारी
बरेली । रेल कारखाना मे सीनियर सेक्शन इंजीनियर के रिक्त पदों की गलत गणना , स्टाफ वेलफेयर फंड का पात्रों को भुगतान न करके अनीयमितता होने, तकनीकी त्याग पत्र से आये कर्मचारियो की सेवाकाल का लाभ पात्रों को न देना, 1313 नियम का लाभ समय से न देना एवं एरियर का भुगतान न करना एवं एक वर्ष से लंबित अन्य मदो का प्रशासन द्वारा निस्तारण न करने के विरोध मे नरमू के केंद्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष वी एन सिंह द्वारा कारखाना गेट इज़्ज़तनगर मे प्रातः 8 बजे से अनशन प्रारंभ किया गया,
केंद्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष वी एन सिंह ने बताया कि कारखाना में विगत 1 वर्ष से कर्मचारियों की समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में पूर्व में प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर के कारखाना आगमन पर ज्ञापन भी दिया जा चुका है। उनके निर्देश के बाद भी कारखाना में वेलफेयर के प्रति उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है जिससे कारखाना के कर्मचारी अत्यधिक आक्रोशित हैं हमारी मांग है कि कारखाना में रेलवे बोर्ड एवं महाप्रबंधक के आदेशों एवं नियमों के अनुसार कार्य किया जाए परंतु ऐसा नहीं हो रहा है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल