Bareilly News:नारी शक्ति सामान सेवा समिति ने घर में बम फेंके जाने को लेकर एसएसपी बरेली से की शिकायत
नारी शक्ति सामान सेवा समिति ने घर में बम फेंके जाने को लेकर एसएसपी बरेली से की शिकायत
बरेली प्रार्थिनी हिंदू धर्म से संबंध रखती है और सास ससुर जेठ जेठानी ईसाई धर्म के हैं इस कारण धार्मिक वेमन सत्या के चलते व्यक्तिगत दुश्मनी मानते हैं प्रार्थिनी के सास-ससुर जेठ जेठानी अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उनके विरुद्ध कई अपराधिक मामले बरेली व मुरादाबाद में विचाराधीन है प्रार्थिनी वह पति उनके किसी भी गलत कार्य में सहयोग नहीं देते हैं और अपने दो दीवानगी पुत्रियों के साथ परिवार के साथ ही कमाई में निर्मित मकान के ऊपरी हिस्से में रहती है किंतु यह लोग मुझे मकान से निकलना चाहते हैं इसके लिए वह न्यायालय की शरण भी ले चुके हैं किंतु माननीय न्यायालय केनी पक्ष निर्णय के कारण उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए और मुकदमा हार गए.