Bareilly News : नंदिनी कृषक समृद्धि योजना : 25 गायों से खुलेगी डेयरी, 31 लाख मिलेगी सब्सिडी
#commissionerba1 #dmbareilly #cdobareilly
प्रदेश में गोवंशीय पशुओं की नस्ल सुधार और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की तैयारी
पशुपालकों को सशक्त बनाने के लिए बीएल कामधेनु फार्म्स स्थापित करेगा नस्ल सुधार केंद्र
मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और किसानों की आमदनी होगी दोगुनी
20 सितंबर, बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर गोवंशीय पशुओं के दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने और किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए नंदिनी कृषक समृद्धि योजना लॉन्च की गई है। 25 गायों की डेयरी खोलने पर योगी सरकार 31 लाख रुपये की सब्सिडी देगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। बरेली में चार डेयरी खोलने को मंजूरी दी गई है। कमिश्नर बरेली ने बताया कि बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज की सहायक बीएल कामधेनु फॉर्म्स और प्रशासन योजना के तहत दुधारू पशु स्थानांतरण तकनीक और आईवीएफ तकनीक के जरिए अत्यधिक नस्ल सुधार केंद्र स्थापित करेगा।
इसकी तैयारी शुरू हो गई है। बीएल कामधेनु फॉर्म्स ने डेयरी उत्पादों और पशुधन की उच्चतम गुणवत्ता विकसित की जाएगी। डेयरी किसानो और पशुपालकों को सशक्त बनाने के लिए योजना वरदान साबित होगी।
नंद बाबा मिल्क मिशन योजना के अनुरूप खुलेंगी डेयरी
कमिश्नर ने बताया कि नंद बाबा मिशन के तहत नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत डेयरी खोली जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य मवेशियों की नस्ल और दूध उत्पादन को बढ़ावा देना है। परियोजना की लागत 62 लाख रुपये हैं। इसमें सरकार 31 लाख की सब्सिडी देगी। पशुपालक या डेयरी संचालक थारपर, गिरी और साहीवाल नस्ल की दुधारू गायों को डेयरी में रखेंगे। नस्ल सुधार कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके लिए नस्ल सुधार केंद्र स्थापित किया जाएगा। जिससे कि अधिक से अधिक दुधारू नस्ल की बछियों को बढ़ावा दिया जाएगा। एक गाय 24 घंटे में 50 लीटर तक दूध देगी।
27 सितंबर तक डेयरी के लिए होंगे आवेदन
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मेघश्याम ने बताया कि नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत डेयरी खोलने के लिए 27 सितंबर तक आवेदन होंगे। 30 सितंबर को लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। 20 अक्टूबर तक उनके अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। बीएल कामधेनु फॉर्म्स लिमिटेड की टीम ने मंगलवार को कमिश्नर की अध्यक्षता में महत्वाकांक्षी प्रस्ताव प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जिला डेयरी और पशुपालन विभाग के अधिकारी प्रदीप कुमार, सीडीओ जग प्रवेश, एडी एग्रीकल्चर राजेश कुमार, अपर निदेशक पशुपालन डा एलके वर्मा बरेली मंडल समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़