Bareilly News : नाले है चोक बरसात में होता है जलभराब, क्षेत्रवासी परेशान
बरेली बरसात में भारत सेवा ट्रस्ट रोड केडीएम कालेज के पास पर भरा पानी निकलने में हो रही परेशानी
आज आधे घंटे की बरसात में रोड पर पानी भर गया क्षेत्र वासियो ने बताया नाली नाले सब बंद है नगर निगम कर्मचारी नाले की सफाई करते नहीं जयादा पानी बरस जाता है तो पानी दुकानों में भर जाता नगर निगम से कई बार शिकायत की नगर निगम ने नाले की सफाई नहीं कराई