BAREILLY NEWS-नगर विधायक अरुण कुमार ने प्राथमिक विद्यालय सी. बी. गंज में बच्चों को किताबें वितरित की !
प्राथमिक विद्यालय खड़ौआ सी.बी गंज में आयोजित किताबें वित्तरण कार्यक्रम में नगर विधायक डॉ.अरुण कुमार ने स्कूल के बच्चों को किताबे वितरित की,
उनके साथ अनिल कुमार एडवोकेट भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ! इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश लोधी,पार्षद श्रीमती जावित्री कश्यप व समस्त गढ़मान्य लोग उपस्थित थे।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !