Bareilly news : गुरु गोबिन्द सिंह के प्रकाश पर्व पर निकला नगर कीर्तन
बरेली। सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को मुख्य रखते हुए शहर में महान नगर कीर्तन निकाला गया
जो गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कोहड़ापीर से कुतुब खाना पंजाबी मार्केट सिविल लाइन होते हुए गुरुद्वारा चौकी चौराहा पर संपन्न हुआ इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की तादात में संगत ने भंडारा ग्रहण किया बताते चलें हल्की बूंदाबांदी के दौरान भी संगत पूरे नगर कीर्तन में प्रभु के सिमरन के साथ जुड़ी रहे। नगर कीर्तन में फूलों से सजे हुय वाहन पर गुरु ग्रन्थ साहिब को सुशोभित किया गया था दर्जनों युवक व युवतियां पालकी साहिब के आगे झाड़ू से सफाई एवं पुष्प वर्षा करते हुए चल रहे थे नगर कीर्तन में बूंदाबांदी के दौरान भी स्कूलों के बच्चे नगर कीर्तन की शोभा बढ़ा रहे थे इसके अतिरिक्त निहंग सिंह बैंड गतका पार्टी कीर्तनी जत्थे नगर कीर्तन में शामिल थे
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !