Bareilly news : 7 जनवरी को बड़ी संख्या में कुर्बानी देने को मुसलमान होंगे जमा – मौलाना तौकीर रज़ा
बरेली i हरिद्वार में साधु संतों द्वारा धर्म संसद में मुसलमानों के कत्लेआम के घोषणा से मुसलमानों में रोष व्याप्त है इसी संबंध में आज स्नेहा दे मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान ने अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता में बताया
कि कुछ फिरका परस्त मुल्क में सांप्रदायिक दंगे कराना चाहती हैं और हरिद्वार की धर्म संसद में जो मुसलमानों को कत्लेआम करने की घोषणा की गई है वह अत्यंत शर्मनाक है इससे मुसलमानों में गुस्से की लहर है इसी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान और मुस्लिम उलेमाओं ने 7 जनवरी शुक्रवार के दिन बड़ी संख्या में मुसलमानों की कुर्बानी के लिए जमा होने का ऐलान किया है उन्होंने कहा है कि मुसलमान तो पैदा होते ही है कुर्बानी देने के लिए देखें यह ताकत कितनी कुर्बानी लेंगी मुसलमानों की इनका अपना एक मकसद है इस मकसद को कभी हम कामयाब नहीं होने देंगे और हर जुम्मे के दिन बड़ी संख्या में मुसलमान कुर्बानी के लिए हाथ बांधे शांतिपूर्ण तरीके से इस्लामी मैदान में जमा होंगे और इसके लिए उनकी कुर्बानी पुलिस ले या यह संप्रदायिक ताकते ले यह मुस्लिम धर्म संसद में यह फैसला लिया गया है वह लोग कुर्बानी लेंगे तो मुसलमान कुर्बानी देने को तैयार है देश की आजादी अमन कायम करने में मुसलमानों का अहम रोल रहा है यह लोग गांधीवाद के खिलाफ हैं यह वह लोग हैं जो सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा देते हैं यह जो भाषा हरिद्वार में धर्म संसद में बोली गई है यह साधु संतों की भाषा नहीं है यह सांप्रदायिक तत्वों और गुंडों की भाषा है हमारा हम सरकार से इसलिए नाराज हैं क्या सरकार ने अभी तक इस संबंध में कोई भी कार्यवाही नहीं की है अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं इसलिए इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल यह फैसला लिया है कि प्रत्येक शुक्रवार को बड़ी संख्या में मुसलमान जमा होंगे और अपनी कुर्बानी देने को तैयार है ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !