बरेली। मुस्लिम सेवा संघ के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष नदीम कुरेशी के नेतृत्व में जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया औऱ मांग की शहर होरही मांझे की बिक्री पर रोक लगाई जाए औऱ ओवर फ्लाई ब्रिज को सुरक्षा की दृष्टि से कोटेड किया जाय,हार्टमन पुल पर आये दिन राहगीरों की गर्दन और नाक कटने की घटनाएँ होरही है।बरेली जनपद में जितने भी ओवर ब्रिज है उस पर प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त की जाय।ज्ञापन देने वालों में मुजाहिद हसन , मुशाहिद रज़ा, रेहान रज़ा, अल्ताफ हुसैन, मुज़फ्फर हुसैन, आसिफ खान, मो ज़ीशान, बाबू खान, इमरान खान, ताहिर खान आदि उपस्थित रहे।