Bareilly News : मुस्लिम लोगो ने भी पार्टी कार्यालय पर मनाया जश्न , मोदी जिंदाबाद के लगाए नारे
भाजपा कार्यालय पर मनाया जा रहा है जीत का जश्न, आठवी बार संतोष गंगवार और दूसरी बार धर्मेंद्र कश्यप के सांसद बनने की खुशी में मनाया जा रहा है
जश्न, डीजे पर खूब नाच रहे है भाजपाई, जमकर हो रही है आतिशबाजी, रामलला हम आएंगे मंदिर वही बनायेगे की गाने पर हो रहा है डांस। इस मौके पर शहर विधायक डॉ अरुण कुमार , महापौर डॉ उमेश गौतम , महानगर अध्यक्ष डॉ के एम अरोरा , देवेंद्र जोशी , गुलशन आनंद , अमरीश कठेरिया , युवा नेता ललित गंगवार , विपुल लाल , शौरभ , सुशील सक्सेना , मनोज यादव , गौरव गुप्ता , राम किशोर , शालनी अरोरा , अवनीश कुमार आदि मौजूद रहे