Bareilly News : मुसलमान भाईयों ने शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा, फल,पानी वितरण किया
बरेली । सावन के चौथे सोमवार मे अमन कमेटी के मुसलमान भाईयों ने सम्मानित शिव भक्तों का पुष्प वर्षा, फल, और पानी वितरण करके स्वागत किया देश भक्ति के नारे लगते हुए,
हिंदू मुस्लिम एकता जिंदाबाद, आवाज़ दो हम एक हैं इसके बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्य नाथ के अनुसार हर घर तिरंगा यात्रा और जिला अधिकारी के आदेश अनुसार लोगों को झंडे दिए गए
आज डा क़दीर अहमद, नदीम इकबाल, डा अंसारी, पकीज़ा खाँ, खुशनुमा, मोन खाँ, नदीम खाँ, बबलू, शाहरुख खान, अफसर खाँ, सरदार अमरजीत सिंह, मनमोहन सिंह तनेजा, दिनेश बजपाय, पंकज सक्सेना , अनस, हसीन पप्पू, अमन कमेटी के डा क़दीर अहमद ने सभी का शुक्रिया अदा किया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़