Bareilly news : ससुराल में रह रहे दामाद की हत्या
बरेली l ससुराल में रह रहे दामाद की हत्या थाना भमोरा क्षेत्र के बलिया के रहने वाले राकेश वर्मा जोकि अपनी ससुराल बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर में रह रहे थे
उनकी मां ने बताया उनकी बीवी की और उनकी आए दिन लड़ाई होती रहती थी कल उन्हें कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया उनकी ससुराल वालों ने और वह फांसी पर लटके हुए थे हम लोग पहुंचे तो उनके गले पर नीले निशान थे लड़के की मां ने उनकी ससुराल के ऊपर मार देने का आरोप लगाया है
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !