Bareilly News:ससुराल में गए दमाद की हत्या
ससुराल में गए दमाद की हत्या
बरेली थाना भमोरा क्षेत्र के आलमपुर जाफराबाद में मृतक जगदीश कश्यप पुत्र नन्हे कश्यप की ससुराल है जगदीश कश्यप सुभाष नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं उनकी शादी ममता पुत्री बाबूराम से 5 महीने पहले हुई थी के कुछ दिन तक सब ठीक ठाक चलता रहा फिर आए दिन झगड़ा होता रहा उनकी बीवी अपने मायके चली गई 20 तारीख को जब वह अपनी पत्नी को ससुराल लेने पहुंचे तो उनके ससुराल वालों ने उन्हें बंद करा दिया मृतक जगदीश के पापा उन्हें छोड़ा कर वापस लाए मृतक जगदीश कश्यप जोकि राजमिस्त्री का काम करते हैं उनके पापा का कहना है कल उनकी ससुराल से फोन आया उनकी पत्नी का कि मुझे आकर ले जाओ शाम को काम से घर आकर अपनी ससुराल चले गए फिर उसके बाद उनकी ससुराल से उनके ससुर का फोन आया की जगदीश मृत्यु हो चुकी है परिवार में कोहराम मच गया उनके पिता का कहना है ससुराल वालों ने ही जगदीश की जान लिए पुलिस ने लाश को पोस्मार्टम बरेली के लिए भेज दिया