Bareilly News : अपने बचाब में मारी कैची प्रेमपाल की मौत , हत्यारोपी गिरफ्तार
Editor All Rights
0 Comments
-arrests-killer, Bareilly-News:-Murari-Kaichi-Prempal's-death-in-his-custody
बरेली। भुता क्षेत्र के गांव रम्पुरा प्रवीन में शुक्रवार की देर शाम बाल काटने की दुकान पर गांव के ही रहने वाले प्रेमपाल से मामूली बात को लेकर हुए विवाद में अहिवरन नाई ने कैंची से वार कर प्रेमपाल को गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
अपने पिता को बचाने आए विपिन गंगवार व लखन गंगवार को भी घायल कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ल जा रही थी कि रास्ते में घायल प्रेमपाल ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्याआरोपी अहिवरन नाई को दबिश देकर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लाइन के सभागार मे घटनाका खुलासा करते हुए एसपी देहात डा. सतीश कुमार ने बताया कि मामूली बात को लेकर हुए विवाद में कैंची से वार कर प्रेमपाल की हत्या करने वाले हत्यारोपी दुकानदार अहिवरन नाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसी की निशान देही पर आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।