Bareilly news : नगर पालिका नवाबगंज
नगर पालिका नवाबगंज द्वारा प्रतिदिन नगर में परेलू काला करकट इत्यादि उठाने की व्यवस्था ट्रैक्टर ट्राली द्वारा की जाती है ।
तथा आपके संज्ञान में है कि कस्बे में बेसहारा गौवंशीय पशु भूखे प्यासे बेहाल हालात में अमण करते रहते है । जो भूख लगने पर गन्दगी . पॉलीथीन इत्यादि में पड़े भोजन अवशेषों को खाकर असमय दर्दनाक मृत्यु का शिकार हो जाते है । आपसे अयह है कि उक्त ट्रैक्टर ट्रालियों में गिग कवर बन्द ( लटकने वाली डिब्बा बन्द ) बाल्टियां जिन्हें गाय चारा ( रोटी ) संग्रह शाला इत्यादि कोई भी आदर्श नाम दिया जा सकता है लगवाने का कष्ट करें । तथा नगर पालिका कर्मचारियों , सभासदों , नगर के समान्त व्यक्तियो एवं संगठन के कार्यकताओं के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर बहुत कम संसाधनों का उपयोग करके एक अच्छी पहल करके गौवंशीय पशु हेतु भोजन – चारा इत्यादि जुटाया जा सकता है । तथा उक्त भोज्य पदार्थो एक विशेष स्थानों पर जैसे कि बाईपास पटेल चौक , रामलीला मैदान पर अस्थायी नांदो की व्यवस्था कर दी जाये तो बहुत से बेसहारा गोवशीय पशु असमय काल का ग्रास बनने एवं गन्दगी , पॉलीथीन इत्यादि के सेवन से बच सकते है । अतः आपसे निवेदन है कि यह पुज्य ईश्वरीय कार्य शीघ- अतिशीघ्र समपन्न कराकर उक्त समस्या का समाधान करने का कष्ट करें ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !