Bareilly News : 31 दिसंबर तक नगर निगम स्वकर के फॉर्म जमा करेगा -पार्षद राजेश अग्रवाल
#allrightsmagazine #nagarayukt #bareilly_nn #bareillykikhabar #commissionerba1 #corporator_rajesh_agarwal
जो किराए पर नहीं नहीं उठे हैं नगर निगम उन पर ग्रह कर लगा रहा है किया विरोध
बरेली । पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पार्षद राजेश अग्रवाल सैकड़ो कर दाताओ और व्यापारियों के साथ नगर निगम पहुंचे नगर निगम पहुंचकर महापौर डॉक्टर उमेश गौतम और मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा से एक साथ मिले राजेश अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम स्वकर के फॉर्म 27 अक्टूबर से जमा नहीं कर रहा है इसके अतिरिक्त संपत्तियों की मैचिंग नहीं हुई है व बिल वितरित नहीं हुए हैं इसके कारण जनता अपना ग्रह कर जमा नहीं कर पा रही है ऐसे में स्वकर फॉर्म बंद करने से जनता का शोषण होगा
राजेश अग्रवाल ने मांग की स्वकर के फॉर्म नगर निगम को तब तक स्वीकार करने चाहिए जब तक नगर निगम अपनी अपनी गलतीयो को सही ना कर ले और लोगों को बिल ना बाट दे , तव तक स्वकर के फार्म नगर निगम को जमा करने चाहिए।
काफी चर्चा उपरांत निर्णय हुआ की 31 दिसंबर तक स्वकर के फॉर्म नगर निगम जमा करेगा राजेश अग्रवाल ने उन भवनो पर भी चर्चा की जो किराए पर नहीं नहीं उठे हैं लेकिन नगर निगम उन पर ग्रह कर लगा रहा है
चर्चा उपरांत महापौर ने कहा कि ऐसे सभी भवन स्वामी नगर निगम को लिखित में दें ताकि उनके घरों पर कर आरोपित ना हो पार्षद राजेश अग्रवाल ने ऐतराज़ जताया कि निर्माणाधीन पर भी नगर निगम कर आरोपित कर रहा है जो कतई बर्दाश्त नहीं होगा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने विश्वास दिलाया किस प्रकार की गलती में सुधार किया जाएगा।
व्यापारियों ने समस्या बताई की कई महीने पूर्व उन्होंने स्वकर के फॉर्म जमा किए थे नगर निगम ने खो दिए और उनके बिलों का सुधार नहीं किया प्रदर्शन करने वालों में राजीव मोहन अमृतपाल सिंह सुरेंद्र सोनकर संजीव मल्होत्रा सैयद गौहर अली पंकज श्रीवास्तव राज नारायण सुधीर गुप्ता मोहम्मद नईम सुधीर राजपूत तनुज शर्मा सुधीर अग्रवाल अरुण शर्मा अरविंद अग्रवाल शिवनाथ चौबे राजेश भाटिया किशन मेहता ज्वेल संजीव चौहान अवधेश दुबे श्याम यादव रोहित राजपूत संजय गुप्ता संजीव अरोड़ा गुलाम गौस श्री भगवान दीपक राठौड़ भूषण विजय चंद्र अजीत अग्रवाल डॉ सत्येंद्र संजय नरेश विश्वकर्मा आदि प्रमुख थे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल