Bareilly News : समस्या के समाधान को धरने पर बैठे नगर निगम के कर्मचारी
Editor All Rights
0 Comments
Bareilly-News:-Municipal-Corporation-staff-sitting-on-the-solution-of-the-problem
बरेली । निकाय कर्मचारियों के वेतन , भत्ते , पेंशन आदि की समस्याओं का समाधान लंबे समय से नहीं हो सका है । कर्मचारी नेता जयपाल पटेल ने कहा कि मांगें पूरी न होने तक कल भी धरना जारी रहेगा ।
इसके बाद भी सुनवाई नहीं होती है तो कर्मचारी 21 और 22 फरवरी को दो दिवसीय कार्य बहिष्कार करेंगे । इस मौके पर ठाकुर मिशन पाल सिंह , सतीश , चौधरी , महेश सिंह , ताहिर कमान , संजय कश्यप , राजकुमार समदशी , सुरेश श्रीवास्तव , जवाहर लाल राना आदि शामिल रहे ।