Bareilly News : नगर निगम ने मिशन मार्केट की दुकान पर चलाया बुलडोजर
#nagarayukt #bareilly_nn #dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1
नगर निगम ने मिशन मार्केट की दुकान पर चलाया बुलडोजर
बरेली। चौकी चौराह के पास मिशन मार्केट में बनी दुकान को नगर निगम ने बुलडोजर चला कर दुकान को ध्वस्त कर दिया यह दुकान नाले के ऊपर पक्की बनी हुई थी जिसमें तीन शटर लगे हुए थे।
कोर्ट में लंबे समय से चल रहे विवाद और लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर नगर निगम की टीम ने मात्र 15 मिनट में नगर निगम का बुलडोजर चलाकर दुकान को मलबे में बदल गया इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
कोतवाली क्षेत्र के अशोका फोम के सामने मिशन मार्केट में नाले के ऊपर अवैध रूप से पक्के निर्माण कर अमूल पार्लर के नाम से पंडित जी चलाते थे बरसात के मौसम में यह अतिक्रमण बड़ी समस्या का कारण बनता था,
जिससे जल निकासी बाधित होती थी स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने कई बार इस मुद्दे पर शिकायतें दर्ज कराई थीं, और कोर्ट में मामला लंबित था। निगम अधिकारियों ने बताया कि कई नोटिस देने के बावजूद अवैध निर्माण नहीं हटाया गया, जिसके बाद ध्वस्तीकरण का आदेश दिया गया।
नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि नाले के ऊपर बने इन अवैध निर्माण के कारण इलाके में जलजमाव की समस्या विकट हो जाती थी। जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार, अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया ताकि नाले की सफाई और जलनिकासी सुनिश्चित हो सके।
अतिक्रमण प्रभारी राजवीर सिंह साथ में सहायक नगर आयुक्त मयंक यादव ने बताया कि यह केवल पहला चरण है उन्होंने कहा कि मिशन मार्केट को पूरी तरह खाली कराने के आदेश जल्द ही आ सकते हैं निगम का उद्देश्य शहर में जलनिकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करना और अवैध निर्माणों को हटाना है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल