नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण अभियान, होर्डिंग्स, बैनर किये ज़ब्त।
बरेली। नगर आयुक्त के निर्देश पर शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत उत्तम कुमार के नेतृव में नॉवेल्टी चौराहे से अय्यूब खान चौराहे तक नगर निगम के टीम ने खम्बो पर लगे होर्डिंग बैनर, और सड़क पर अतिक्रमण को हटाया और माल ज़ब्त किया उत्तम कुमार ये अभियान 9 दिसम्बर से चलाया जारहा है और आगे भी चलता रहेगा।अतिक्रमण दस्ते की टीम को देखकर लोगों ने सड़क पर रखा सामान उठाना शुरू कर दिया।