Bareilly News : श्री पी0सी0 मीना अपराध नियन्त्रण/कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये

#adgzonebareilly #igrangebareilly #ssp_bly #igrangebareilly #bareillypolice

श्री पी0सी0 मीना ,अपर पुलिस महानिदेशक,बरेली जोन द्वारा बरेली जोन के परिक्षेत्र/ जनपद प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारीगण के साथ गूगल मीट के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग कर आगामी त्यौहारों की तैयारियों, अपराध नियन्त्रण/कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये

आज दिनांक 29.08.2023 को श्री पी0सी0 मीना , अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन द्वारा बरेली जोन के परिक्षेत्र/जनपद प्रभारियों, अपर पुलिस अधीक्षक गण एवं क्षेत्राधिकारीगण के साथ गूगल मीट के माध्यम से आगामी त्यौहारों रक्षाबन्धन, चेहल्लुम, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, विश्वकर्मा जयन्ती आदि के दृष्टिगत सभी जनपदों द्वारा की गई तैयारियों एवं अपराध नियन्त्रण/कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, जो कि निम्नवत हैः

1- आगामी त्यौहारों रक्षाबन्धन, चेहल्लुम, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं विश्वकर्मा जयन्ती आदि को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रत्येक थाना क्षेत्र में धर्म गुरूओं/व्यापारियों/जनप्रतिनिधियों व पुलिस कर्मियों के साथ मीटिंग कर सामंजस्य स्थापित कर लिया जाये एवं उक्त त्यौहारों पर निकलने वाले जुलूसों में शस्त्र आदि का प्रदर्शन न किया जाये।

2- आगामी त्यौहारों पर कोई नई परम्परा नही पड़ने दी जाये।

3- आगामी त्यौहारों पर निकलने वाले जुलूसों में पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया जाये एवं क्यूआरटी टीम का गठन अवश्य कर लिया जाये।

4- सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखते हुये भड़काऊ पोस्ट करने वाले अराजक तत्वों पर विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाये।

5- सोशल मीडिया पर भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल खण्डन किया जाये।

6- गौकशी के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा कर गौकशी की घटनाओं पर सख्त कार्यवाही कर गौकशी की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट व उनकी सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

7- धर्मान्तरण के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोगों में गुण-दोष के आधार पर विवेचना का शीघ्र विधिक निस्तारण किया जाये।

8-महिला सम्बन्धित अपराधों (बलात्कार, पॉक्सो एक्ट एवं ंदहेज हत्या आदि) में पंजीकृत अभियोगों की विवेचना समीक्षा कर गुण-दोष के आधार पर शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

9- सनसनीखेज अपराधों (हत्या, लूट एवं डकैती) में पंजीकृत अभियोगों की विवेचनाओं की समीक्षा कर गुण-दोष के आधार पर शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

10- पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा महत्वपूर्ण अपराधों एवं बलात्कार/पॉक्सो एक्ट की विवेचनाओं के निस्तारण एवं माननीय न्यायालयों में सघन पैरवी कराकर सजा कराये जाने हेतु प्रचलित ऑपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत कार्यवाही की समीक्षा कर सभी जनपद प्रभारियों को उक्त अभियान में स्वयं रूचि लेकर प्रभावी कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया।

11- ऑपरेशन दृष्टि अभियान के अन्तर्गत संभ्रात व्यक्तियों व आम जनमानस से वार्ता कर अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीवी लगवायें तथा उनकी फीडिंग भी करवाये।

12- ऑपरेशन कन्विक्शन के दृष्टिगत महिला/बालिकाओं से सम्बंधित अपराधों एवं सनसनीखेज घटनाओं से संम्बंधित अपराधों के शीघ्र निस्तारण हेतु सघन पैरवी कर अभियुक्तों के विरूद्व शीघ्र कार्यवाही करायी जाये ।

13- जोन कार्यालय में अपनी समस्याओं के लेकर आये शिकायतकर्ताओं की शिकायतों में कृत कार्यवाही की समीक्षा कर सम्बन्धित को गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: