Bareilly news : मिस्टर बरेली एन्ड मिस्टर यूपी स्टार न्यूट्रिशन क्लासिक प्रतियोगिता 2 जनवरी को

बरेली मिस्टर बरेली एन्ड मिस्टर यूपी स्टार न्यूट्रिशन क्लासिक प्रतियोगिता होने 2 जनवरी को होने जा रही है

उसकी जानकारी महासचिव अम्मार हुसैन ने दी बताया कि बरेली के यह पहला मौका होगा । जब प्रदेश के 45 जिलो से 200 से अधिक प्रतिभागी शरीर सौष्ठय प्रतियोगिता में मिस्टर बरेली और मिस्टर यूपी के खिताब की दावेदारी करेगें । इन्डो बॉडी बिल्डिंग & फिटनेस एसोसिएशन की ओर से मुख्य आर्कष्क मिस्टर यूपी मोहम्मद मुशाहिद होंगें । प्रतियोगिता रेलवे स्पोर्ट स्टेडियम रोड नं0-4 इज्जतनगर बरेली में होगी । प्रतियोगिता 10 ग्रुप भार वर्गों में होगी व प्रतिभागी प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक अपना वेईगं रेलवे स्पोर्टर्स स्टेडियम में ही करायेगे । प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आशुतोष पन्त ( डी ० आर ० एम ० ) व राजेश अवस्थी व अमित भरतौल रहेगें । प्रेस वार्ता के दौरान मोमिन खान , अमित भारतोल , नदीम खान , अरशद रजा , मोबीन सैफी , प्रेम , राहिल खान आदि मौजूद रहे ,

 

 

बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: