Bareilly News : सांसद लिखी कार ने जीजा-साले को कुचला दोनो की मौत
बरेली के नेशनल हाइवे 24 पर सांसद लिखी लग्जरी कार ने बाइक सवार जीजा-साले को कुचल दिया। उनकी मौके पर मौत हो गई। इस दौरान सांसद लिखी की बेकाबू कार डिवाइडर पर चढऩे के कारण फंस गई। कार सवार दूसरी कार में बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कार कब्जे में ले ली है।
क्योलडिय़ा थाना क्षेत्र के अंबरपुर गांव के 23 वर्षीय नन्हे लाल पुत्र इन्द्रसेन आज सुबह बाइक से अपने जीजा चन्द्रपाल पुत्र सूरज पाल निवासी रम्पुरा बिसी थाना भुता के साथ निकले थे। वे किसी काम से बरेली आ रहे थे। इसबीच सुबह इज्जतनगर के लालपुर मोड़ पर शाहजहांपुर की ओर आई बेकाबू कार ने बाइक को टक्कर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में बाइक सवार जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद कार सवार पीछे से आ रही अपनी दूसरी कार में बैठकर फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजा। कार को कब्जे में ले लिया गया है।
ग्रमीणों की पुलिस से हुई नोकझोंक: घटना के बाद मौकेपर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। उन्होने सांसद की मांग कर खुद सजा देने की जिद पर अड़कर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने भड़के हुए ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की। तो पुलिस और ग्रामीणों में नोकझोंक हो गई। हंगामा बढऩे की सूचना पर अन्य दो थानों की फोर्स केसाथ मौकेपर सीओ पीतम पाल सिंह पहुंच गए। जहां सीओ ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया।
पुलिस को नहीं पता चला किस सांसद की है कार
मौके पर पहुंची इज्जतनगर पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर उस पर लिखे नंबर यूपी-१४-डीजे-२०२२ को आनलाइन चेक किया। तो कार गाजियाबाद केपते पर दर्ज पाई गई। जबकी कार मालिक की जगह किसी कंपनी का नाम लिखा मिला।