Bareilly News : बरेली पहुंचे सांसद वरुण गांधी,
पीलीभीत से सांसद वरूण गांधी मंगलवार बरेली पहुंचे। इस दौरान बहेड़ी विधानसभा में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। यह विधानसभा पीलीभीत लोकसभा में आती है।
जहां कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। ग्राम गुड़वारा पर कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया। सांसद ने बहेडी विधान सभा मे अलग अलग गांवों के लोगो की शिकायते भी सुनी।
जनता के लिए हमेशा काम किया
सांसद ने गांव गुड़वारा सीकरी, मल्हपुर, पचपेडा, उगनपुर, नगर पंचायत फरीदपुर का दौरा किया। इस मौके पर सांसद ने बहेडी ब्लाक मे प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभार्थियो को घरो की चाबी भी वितरण की। साथ ही महिला समूहो को चेक भी दिए।
बहेडी ब्लाक सभागार मे व अपने प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस मौके पर क्षेत्र के लोगो ने कहा कि खाद्य अधिकारी बहेडी बहुत काम नहीं कर रहे, राशन कार्ड बनवाने के नाम पर एक हजार रुपये लेते हैं और गरीबो को मात्र चार किलो राशन ही कोटेदारो से बंटवाते हैं। वरूण गांधी ने कहा कि मैने हमेशा जनता के लिए काम किया है, जनता के लिए ही काम करूंगा।
मेरे रहते हुए भ्रष्टाचार
बहेड़ी के स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां सुनवाई नहीं हो रही। अवैध वसूली में तहसील से लेकर जिला तक बटवारा होता है। इस पैसे में सफेदपोश बाले भी लिप्त हैं जिसे सुनकर सांसद आग बबूला हो गए। सांसद ने कहा मुझे बहेडी भ्रष्टाचार मुक्त चाहिए। वही सांसद ने पटेरी फार्म पर स्वर्गीय निशान सिंह के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। सांसद ने कहा कि हमेशा किसानों का साथ दिया है, गरीब लोगों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जागा।
सांसद सह कार्यालय प्रभारी गुरविन्दर के आवास इग्राह पर पहुंचकर कार्यकर्ताओ के साथ भी बैठक की। इस मौके पर गौरव त्यागी, सरदार जैल सिंह, विवेक राठी, नवल मौर्य, सुरेश गंगवार, अतर राठौर, गीता सिंह और अन्य रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन