Bareilly news : मोटर मैकेनिक की नुकीले औजार से गोदकर हत्या
बरेली । थाना बारादरी के क्षेत्र आजाद स्कूल के पास स्थित सुलभ शौचालय की छत पर सो रहे ट्रक मिस्त्री से पेंचकस से गोदकर हत्या कर दी गई
हत्यारे ने उसके पेट पर 15 से ज्यादा बार किए हैं । जिस वजह से मृतक पेट पूरी तरह से फट गया । पुलिस का कहना है कि यह घाव किसी नुकीली चीज से भी किए गए हैं । हत्या का कारण पोस्टमार्टम होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा । पुलिस ने बताया कि मौके से उसे कोई भी हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार बरामद नहीं हुआ है । बारादरी थाना क्षेत्र के आजाद इंटर कॉलेज के पास पुराने सुलभ शौचालय के पास 40 वर्षीय नन्हे पुत्र रियासत उल्ला खां रहता था । नन्हे पेशे से ट्रक मिस्त्री था मृतक गर्मी के दिनों में पड़ोस में सुलभ शौचालय की छप पर सोता था । बुधवार की करीब 11 बजे तक आसपास पड़ोस के लोगों से बातचीत करने के बाद वह सोने चला गया था । जिसके बाद सुबह करीब सात बजे मृतक के साथ काम करने वाला उनका सहयोगी उठाने आया । काफी आवाज देने पर भी छत पर सो रहे नन्हे नहीं उठा । जिसके बाद वह छत पर पहुंचा । तो देखा की नन्हे की खून से सनी हुई लाश पड़ी थी । जिसकी जानकारी उसने परिजनों को देकर बुला लिया । हत्या की जानकारी पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई । आसपास लोगों का मौके पर जमावड़ा लग गया । सूचना पर बारादरी पुलिस भी पहुंच गई । पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इस दौरान लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मृत के भांजे को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है