Bareilly News : भाई की पिटाई की शिकायत करने गई मां बहन को दबंगों ने पीटा
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली के थाना कैंट क्षेत्र के चनहेटा के रहने वाले ऑटो चालक की दबंग ने पिटाई कर दी।
ऑटो चालक की मां और बहन जब दबंग के घर शिकायत करने गए तो दबंग और उसके परिवार के सदस्यों ने उन्हें भी पीट डाला। आज सुबह ऑटो चालक सोनू ऑटो लेकर चनहेटी रेलवे स्टेशन के पास सवारियों को ऑटो में बैठा रहा था तभी प्रकाश कॉलोनी के रहने वाले हुकुम सिंह से सवारी बैठाने को लेकर कहासुनी हो गई, जिस पर हुकुम सिंह ने सोनू को पीट दिया। सोनू ने इसकी शिकायत अपने घर जाकर अपनी बहन आशा कार्यकत्री अनीता कश्यप उर्फ किरण तथा अपनी मां से की। सोनू की बहन किरण और उसकी मां सोनू को लेकर जब हुकुम सिंह के घर पहुंचे तो हुकुम सिंह के परिवार वालों ने व हुकुम सिंह ने सब की पिटाई कर दी। जिसमें सोनू सोनू की मां,बहन अनीता घायल हो गए । घायलों ने इसकी शिकायत थाना कैंट में जाकर की। थाना कैंट पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर तीनो को मेडिकल के लिए भेजा है।