Bareilly News : सौतेले बेटे से परेशान माँ पहुची एसएसपी ऑफिस

बरेली ( अमरजीत सिंह,अशोक गुप्ता )- बरेली थाना इज्जत नगर के डेलापीर मुरली मार्केट के पास रहने वाली शीला पत्नी स्वर्गीय ओम प्रकाश ने अपने सौतेले पुत्र के खिलाफ एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए उस पर कार्यवाही की मांग की है

महिला ने बताया कि उसके पति का स्वर्गवास हो चुका है पति नगर निगम में माली के पद पर कर्मचारी थे ।और सोतेला पुत्र मुनीश जोकि मोहल्ला हजियापुर में रहता है वह महिला एवं उसके दो अन्य पुत्रों के साथ आए दिन मारपीट करता है और घर में आंतक मचा रखा है । पति की मौत के बाद मुनीश ने नोकरी अपने नाम करा ली अब आये दिन मारपीट करता है । महिला के काफी समझाने जाने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा जैसे महिला एवं उसके दोनों पुत्रों को जान का खतरा है इसलिए महिलाओं ने उक्त अपने सौतेले पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है ।