Bareilly News : बेटी की तलाश में दर दर भटक रही माँ
थाना कैंट पुलिस डेढ़ साल बाद भी अपहर्ता का पता न लगा सकी।
बरेली। नन्नी देवी पत्नी धीरेंद्र कुमार निवासी चनहेटी थाना कैंट की है नन्नी देवी की 14 वर्षीय लड़की डेढ़ वर्ष पूर्व सुरेश नाम का भगत बहला फुसला कर भगा ले गया नन्नी देवी का आरोप है वेदराम के हाथ लड़की को एक लाख में बेच दिया और हल्द्वानी में कहीं छिपा कर रख दिया ।इस पूरे मामले में हमारी देवरानी का हाथ है ।नन्नी देवी ने एसएसपी को बताया कि कैंट पुलिस कोई मदद नही कर रही और फैसले का दवाब बना रही है ।