Bareilly News:चाय के विवाद में सास ,ननद ने मारा डंडा और ससुर ने हाशिया
चाय के विवाद में सास ,ननद ने मारा डंडा और ससुर ने हाशिया
बरेली । सुबह – सुबह देरी से चाय बनाने को लेकर हुए विवाद में एक सास ने बहू को डंडो मारकर घायल कर दिया । घायल को इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा पिंकी मौर्य कटरा चांद खां के मौर्या मंदिर के पास पति मनोज मौर्य के साथ रहती है । साथ में उसकी सास कमलेश , ससुर सुखलाल व ननद किरन मौर्य भी रहती है । पिंकी ने पुलिस को बताया कि आज वह घर में झाडू लगा रही थी और उसके पति सो रहे थे । इतने में सास ने कहा कि वह पहले उसके चाय बना दे । उसने झाड़ू लगाने के बाद चाय बनाने को कह दिया । इससे नाराज सास पीछे से डंडा लेकर पहुंची और उसके सिर में मार दिया । ससुर व ननद किरन ने भी उसको खूब पीटा । शोर सुनकर जागे पति ने किसी तरह उसकी जान बचाई । वह पिंकी पहले बारादरी पहुची पुलिस को तहरीर दी फिर पुलिस ने उसको जिला अस्पताल मेडिकल को भेजा