Bareilly News : अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा हुई सम्पन्न
विगत लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के दौरान आबकारी/एनडीपीएस से संबंधित अभियोगों में प्रभावी पैरवी करने के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बरेली, 13 दिसम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विगत दिवस देर सांय अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने समस्त जिला एवं अपर जिला शासकीय अधिवक्ताओं व अभियोजन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि माननीय न्यायालयों में प्रचलित वादों में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जाये तथा विगत लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के दौरान आबकारी/एनडीपीएस से संबंधित अभियोगों में प्रभावी पैरवी करने आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने एनडीपीएस के मुकदमों का निस्तारण किए जाने के लिए पिछले तीन माह से निर्देश दिए जा रहे है, तो भी प्रगति कम है, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी नगर को निर्देश दिए की न्याय विभाग को पत्र प्रेषित किया जाए और उसकी प्रति सीईओ को भी भेजी जाए। उन्होंने निर्देश दिए आबकारी के जो भी मुकदमे पेंडिंग हैं, उन मुकदमों का चुनाव से पहले निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने पास्को एक्ट के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही की प्रगति संतोषजनक न होने पर तथा एक अपर शासकीय अधिवक्ता के द्वारा कार्य में लापरवाही/गुमराह किए जाने पर अपर जिलाधिकारी नगर निर्देश दिए कि संबंधित एडीजीसी से स्पष्टीकरण मांगा जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि निर्वाचन से सम्बंधित मुकदमे अभी भी अवशेष है किस कोर्ट में हैं और जो देख रहा है इन पर ध्यान देते हुए शीघ्र निस्तारण किया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराधों से संबंधित वादों में शीघ्रता लाते हुए गवाहों को बुलाकर न्यायालय में वादों को तय कराकर अभियुक्तों को अधिक से अधिक सजा दिलाई जाये।
उन्होंने माफियाओं के प्रकरणों में अतिशीघ्र पैरवी कर कठोर से कठोर सजा दिलाये जाने के निर्देश दिए और अभियोजन के कार्यों में और प्रगति लाए जाने की आवश्यकता है
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, संयुक्त निदेशक अभियोजन अवधेश पांडेय, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी रुद्रेंद्र श्रीवास्तव एवं शासकीय अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली