Bareilly News : राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
बरेली 07 जुलाई 2020। अपर जिलाधिकारी(वि./रा.) श्री मनोज कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) ने राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए आरटीओ, मण्डी बाटमाप, वन विभाग, खनन विभाग, रजिस्ट्ररी विभाग आदि विभागों को निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरसी की वसूली का मिलान कर लें और रिकार्ड की तैयारी पूर्ण रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कभी भी निरीक्षण हो सकता है।
चकबन्दी अधिकारी को निर्देश दिए कि पेन्डिग चकबन्दी मुकदमों का निस्तारण शीघ्र करें। आय जाति के प्रमाण पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारी दिए। उन्होंने विरासत किसी की छुटनी नहीं चाहिए के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को विभागीय कार्यवाही लम्बित नहीं रहने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत सभी सम्बन्धित अधिकारियों को लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशा.), समस्त उप जिलाधिकारी व तहसीलदार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।