Bareilly News : जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
#dmbareilly #cdobareilly #bareillydm
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं उन्हें सम्बंधित विभागों को हैंडओवर किया जाए
जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में न्यायालयों में लंबित केशों की वास्तविक स्थिति के लिए एक सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट केस इन्फॉर्मेशन सिस्टम (DCCIS) नाम से पोर्टल बना है, जिनमें 01 अप्रैल, 2023 के बाद सभी कोर्ट केस मामलों को डाटा फीड कर प्रदर्शित किया जाएगा।
बरेली, 05 जून। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों द्वारा कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पहले 75 प्रारूपों पर सूचना कार्यक्रम कार्यालय को उपलब्ध कराई जाती थी, जिसमें अब बदलाव किया गया है। अब 131 प्रारूपों पर सूचना कार्यक्रम कार्यालय को उपलब्ध कराए।
उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीआरएस की शिकायतों को डिफाल्टर होने से पूर्व निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने आई जी आर एस की शिकायतों का मूल्यांकन प्रतिदिन आधार पर निस्तारण किये जाने के निर्देश हैं। जिस पर जिलाधिकारी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 10 बजे कार्यालय में आकर सर्वप्रथम आईजीआरएस की शिकायतों को देखकर उनका निस्तारण कराये तथा शिकायतकर्ता से मोबाइल पर वार्ता भी की जाए कि वह संतुष्ट है या नहीं।
जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में न्यायालयों में लंबित केशों की वास्तविक स्थिति के लिए एक सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट केस इन्फॉर्मेशन सिस्टम (DCCIS) नाम से पोर्टल बना है, जिनमें 01 अप्रैल, 2023 के बाद सभी कोर्ट केस मामलों को डाटा फीड कर प्रदर्शित किया जाएगा। जिस विभाग का केस होगा वह विभाग कलेक्ट्रेट के वाद लिपिक से मिलकर डाटा एंट्री फीड कराए, जिससे जिले स्तर पर न्यायालयों के केसों की वास्तविक स्थिति से पता चलता रहे।
उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत मुख्य चिकित्साधिकारी से सम्पर्क कर बच्चियों का अधिक से अधिक पंजीकरण कराए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं उन्हें सम्बंधित विभागों को हैण्डओवर किया जाए।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति को बढ़ाया जाए इस कार्य में सीएचओ को लगाकर एक अभियान चलाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों का भुगतान शतप्रतिशत किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि हेल्थ वेलनेस सेंटर बन गए हैं वह हर हाल में संचालित किया जाए। उन्होंने पीडब्लूडी को निर्देश दिए कि जो विशेष मरम्मत व सड़क के सुधार कार्य अवशेष बचे है उनको शीघ्र पूर्ण किया जाए।
उन्होंने नहर विभाग को निर्देश दिए कि नहरों की सफाई कार्य का सत्यापन कराकर रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई जाए एवं नहरों में टेल तक पानी पहुॅचे के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि जो बड़ी आरसी है उनका मिलान कराकर वसूली कराई जाए। जिला कृषि अधिकारी द्वारा साएनडीएस को कृषि निवेश भण्डार के लिए भूमि उपलब्ध न कराए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियन्ता सिडको बैठक में अनुपस्थित होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बलवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उप निदेशक कृषि, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, कार्यदायी संस्था सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन