Bareilly News:जिला बरेली के ब्लॉक भदपुरा में दिनांक 10-1-2020 को भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत

जिला बरेली के ब्लॉक भदपुरा में आज दिनांक 10-01- 2020 को भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत ब्लाक मुख्यालय भदपुरा के प्रांगण में की गई

पंचायत की अध्यक्षता श्री टीकाराम ने और संचालन श्री जयपाल ने किया पंचायत में यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्य उपस्थित हुए और किसानों की अनेको समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया गया किसानों को जो पराली जलाने पर रोक लगाई गई है उसे किसानों को गेहूं की फसल को बोने में बहुत परेशानी हो रही उस पराली जलाने की रोक को हटाया जाए किसानों के गन्ने का पुराना भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है और नया भुगतान अभी तक शुरू नहीं किया है ब्लॉक मुख्यालय पर सार्वजनिक शौचालय बनवाया जाए ताकि किसानों को परेशानी न हो किसानों के बिजली के जो कनेक्शन हुए हैं उनके एक 2 वर्ष के बाद भी बिल नहीं निकल रहे हैं जिससे किसानों के ऊपर बिल का बोझ बढ़ रहा है अतः कनेक्शन के बाद तुरंत बिल निकलवाया जाए

मौजूद रहे भारतीय किसान यूनियन तहसील अध्यक्ष हीरालाल गंगवार ब्लॉक अध्यक्ष टीकाराम गंगवार फत्तेचंद तहसील उपाध्यक्ष नवाबगंज सूर्य प्रकाश सेवाराम टीकाराम रूपलाल ताराचंद बाबूराम दुर्गा प्रसाद हीरालाल खुशाली जयपाल आदि लोग उपस्थित रहे