Bareilly news : अपने मां-बाप को रोता बिलखता छोड़ गया मोहम्मद फहीम
अपने मां-बाप को रोता बिलखता छोड़ गया मोहम्मद फहीम मां और वालिद है बदहवास ,मां और वालिद के आंखों का तारा था फहीम। तो वही दो बहनों और दो भाइयों से छोटा लाडला भाई था मरहूम फहीम के दुनिया छोड़ जाने से पूरा घर गम ज्यादा है। तस्वीर में जो आप देख रहे हैं यू खूबसूरत और मासूम नौजवान युवक है। फहीम है जिसकी उम्र सिर्फ मफज 16 साल की है ।
जो कुछ घंटों पहले इस खूबसूरत दुनिया ज़िंदगी खुशी जी रहा था । और अपने मां-बाप के साए में खूबसूरत ज़िंदगी जी रहा था । लेकिन अचानक एक वक्त ऐसा आया कि पल भर में फहीम के घर की खुशियां गम में तब्दील हो गईं। पूरा गांव शोक में डूब गया। जिला बरेली के नवाबगंज के गांव रिछोला किफ़ायतुल्ला के रहने वाले मोहम्मद शफीक मुखिया का लाडला बेटा कल करीब 4:00 बजे के करीब अपनी मरहूम ताई का तबर्रुक बांटने के लिए घर से निकला था । तबर्रुक बांटकर जब घर के लिए वापस लौट रहा था तभी अचानक तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार ने उसे जोरदार सामने से टक्कर मार दी । जो उछलकर दूर जा गिरा । जिसके सर में गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है टक्कर मारने वाले एक मोटरसाइकिल पर तीन सवार नौजवान थे उनको भी गंभीर चोटें आई हैं।जोकि नगर के मोहल्ला भट्टा पहलवान के रहने वाले हैं । जिसमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है । आनन-फानन में दोनों बाइक सवारों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर मोहम्मद फहीम की हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने उसे बरेली रेफर कर दिया । बरेली में काफी देर तक फहीम की जिंदगी बचाने की डॉक्टरों ने पुरजोर पुरजोर कोशिश की। मगर लाख प्रयास के बाद रात के 2:00 बजे मोहम्मद फहीम की सांसो की डोर टूट गई मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया । परिवार के साथ साथ जिन लोगों ने फहीम की मौत की खबर सुनी ।और ग़मज़दा होकर सीधे फहीम को देखने के लिए उसके घर की तरफ दौड़ पड़ा । जितना परिवार उसकी मौत पर आंसू बहा रहा था । उससे कई ज्यादा उसके प्रेमी दोस्त और गांव के लोग आंसू बहा रहे थे । क्योंकि फहीम बहुत ही खुश मिजाज किस्म का युवक था । जो हर एक से दुआ सलाम रखता था । और बड़ों की इज्जत करता था । कभी किसी के साथ मोहम्मद फहीम ने बदतमीजी नहीं की अगर कोई भी उसके साथ मजाक करता था तो बड़ी सादगी के साथ उसका उसका जवाब देकर और मुस्कुराते हुए निकल जाया करता था । मोहम्मद फहीम अपने पिता मोहम्मद शफी मुखिया का साया था । जो लगभग उनके साथ रहा करता था 4 बच्चों में सबसे ज्यादा प्रेम मुखिया अपने इसी बेटे मोहम्मद फहीम से किया करते थे । आज उसकी मौत हो जाने पर मुखिया बिल्कुल टूट से गए हैं । और वह खुद समझ भी नहीं पा रहे हैं कि उनका साया उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा । कभी बहन मौत की खबर सुनकर गश खाकर गिर जाती तो कहीं मां अपने बेटे के जनाजे को देखकर अपने प्यारे लाल का मुंह चूमती और बार-बार हाथ जोड़कर खुदा से उसके अखरित के लिए दुआ करती । यह सब देख कर हर शख्स जारोकतार रो रहा था। मोहम्मद फहीम वॉलीबॉल का एक अच्छा खिलाड़ी था । जब उसकी मौत की खबर उसके दोस्त खिलाड़ियों को लगी तो वह खुद को रोक नहीं पाए । और उसके मौतें में शामिल हुए और वह भी जारो कतार रोने लगे । जब मोहम्मद फहीम का जनाजा उठा तो परिवार के लोग गश खाकर गिर गिर जा रहे थे । गांव के लोग फहीम के परिवार को दिलासा दे रहे थे । जब फहीम की जनाजे की नमाज पढ़ाई गई तो हजारों की तादाद में लोगों ने उसके जनाजे की नमाज पढ़ी । और उसकी मंगफिरत के लिए दुआ करी। आज करीब जोहर की नमाज के बाद मोहम्मद फहीम को गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया ।सुपुर्द ए खाक करने के बावजूद भी उसके परिवार को अभी भी चैन नहीं पड़ रहा था ।अभी भी उन्हे यकीन नहीं हो रहा था । कि उनका बेटा उनका भाई इस दुनिया से रुखसत हो चुका है। ऐसा लग रहा है इस गम को भुलाने के लिए उन्हें लंबा अरसा लग सकता है। लेकिन यह तो तय है मोहम्मद फहीम के जाने के बाद मुखिया सफीक पूरी तरह से टूट चुके हैं उनके साथ साथ उनका परिवार भी पूरी तरीके से टूट चुका है खुदा उनको सब्र अता फरमाए और फहीम को जन्नत में आला दर्जा अता फरमाए ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !