Bareilly news : पंजाब में प्रधानमंत्री को नही जाने देने पर एमएलसी राजपाल कश्यप का बयान
बरेली पंजाब में प्रधानमंत्री को नही जाने देने पर एमएलसी राजपाल कश्यप का बयान, वहां सुनने में आया कोई रैली में नही था,
पीएम के पास इतने साधन होते है। बहाना मारा है उन्होंने, जनता उनके साथ नही है, इसलिए ये बहुत नाटक नौटनकी करेंगे। एमएलसी राजपाल यादव का बयान, सरकार बनने पर निषादराज, कश्यप, फूलन देवी की प्रतिमा लगेगी। अयोध्या में निषादराज की मूर्ति लगवाएगी सपा। एमएलसी राजपाल कश्यप का विवादित बयान, बीजेपी की जन विश्वास यात्रा, बीजेपी की अंतिम यात्रा है आज बरेली सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता की
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !