थाना बहेड़ी के निवासी मिति पुर ने एडीजी बरेली जोन बरेली से शिकायत करते हुए कहा
कि मेरी नावालिग पुत्री को कुछ लोग बहला फुसलाकर ले गए थे जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया लेकिन विवेचक ने दो आरोपियों को मुकदमे से निकाल दिया और पास्को एक्ट भी नही लगाई पीड़ित का आरोप है कि पुलिस मुल्जिमो से मिली हुई है