Bareilly news : स्कूल में मिशन शक्ति कार्यक्रम न्याय पंचायत स्तर पर बड़े धूमधाम से मनाया गया
स्कूल में मिशन शक्ति कार्यक्रम न्याय पंचायत स्तर पर बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें न्याय पंचायत के विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने मिशन शक्ति से संबंधित विभिन्न गतिविधियों एवं चार्टों का प्रदर्शन ही नहीं किया बल्कि मिशन शक्ति अंतर्गत बालिका सुरक्षा , बालिका सम्मान एवं बालिका स्वावलंबन पर अपने-अपने विचार भी प्रस्तुत किए !
इसके अतिरिक्त न्याय पंचायत स्तर के शिक्षकों में क्रमशः रेनू, सपना वर्मा, रीता जोशी ,रेनू गुप्ता, सुरेश कुमार, रेखा गुप्ता ,नीरू ,सीमा , कल्पना एवं पूनम आदि ने लिंग विभेदीकरण ,बाल अधिकार ,बालिका शिक्षा एवं सुरक्षा आदि विषयों पर बच्चों को जागरूक किया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजीव श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी क्यारा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज बालिकाओं को मन एवं मस्तिष्क से मजबूत बनकर आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है बालिकाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति जैसे जागरूकता के कार्यक्रम सरकार एवं विभाग की प्राथमिकता के कार्यक्रम है उक्त कार्यक्रमों को विद्यालय सर पर भी बड़ी संजीदगी के साथ शिक्षकों को आयोजित करते रहने हैं कार्यक्रम में ए आर पी श्रीमती अमिता नारंग एवं श्री वीरेंद्र सक्सेना जी ने भी मिशन शक्ति पर अपने विचार प्रकट किए कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चे क्रमश: दर्शिका, अना, नाजिया, कोमल और सोनाक्षी सिंह को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया l स्वागत उद्बोधन प्राथमिक विद्यालय क्यारा की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेनू ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन श्री महावीर प्रसाद ने और अंत में अतिथियों, विद्यालय प्रबंधन समिति एवं सम्मानित ग्राम वासियों का आभार ज्ञापन डॉ विनोद कुमार शर्मा ने किया l
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !