Bareilly News : विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मिशन शक्ति अभियान हुआ शुरू

#bareillykikhabar #news #allrightsmagazine

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मिशन शक्ति विशेष अभियान के अन्तर्गत आयोजित किया गया जागरुकता शिविर

बरेली 25 अक्टूबर | उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली के दिशा निर्देशन में मिशन शक्ति विशेष अभियान के अन्तर्गत राजकीय बालिका इण्टर कालेज, बरेली में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का शुभारंभ अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली श्री अजय कुमार शाही द्वारा किया गया।

अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली श्री अजय कुमार शाही ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्राओं को महिलाओं के हित संरक्षण से सम्बन्धित विभिन्न कानूनों के विषय में जानकारी दी।

इसके साथ ही महिलाओं के अधिकारों, अपने आसपास हो रहे अत्याचार व घरेलू हिंसा की जानकारी हेतु जागरुक किया गया अपर जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि किसी भी तरह की निशुल्क विधिक सलाह हेतु नालसा द्वारा15100 टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है, जिस पर कोई व्यक्ति निशुल्क विधिक सलाह प्राप्त कर सकता है एवं निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने हेतु जनपद न्यायालय परिसर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सम्पर्क कर सकता है।

जिला प्रोबेशन कार्यालय से श्रीमती चंचल गंगवार ने सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला सुरक्षा योजना , बाल सुरक्षा योजना और विधवा पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी महिलाओं को उपलब्ध कराने के साथ महिला सशक्तिकरण की जानकारी उपलब्ध कराई एवं महिला हेल्पलाइन नं0 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नं0 1098 एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टाप सेन्टर आदि के विषय में जानकारी दी।

जिला विद्यालय निरीक्षक, बरेली एवं प्रधानाचार्य, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, बरेली द्वारा छात्राओं के हितार्थ चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी।

जागरुकता शिविर में स्थायी लोक अदालत, बरेली के लाभों के विषय में स्थायी लोक अदालत बरेली के सदस्यगण द्वारा विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी गयी।

कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ, अध्यापक तथा अध्यापिकाएं , छात्राएं एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली से श्री बालक राम एवं श्री नौशाद अली खां तथा पैरा लीगल वालंटियर पुष्पेन्द्र यादव उपस्थित रहे।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल