Bareilly News : मोबाइल छीनने के लिए नाबालिग नजीब की कर दी हत्या
बरेली के थाना देवरनिया के कस्बा रिछा में नाबालिग नजीब की लोहे का सब्बल मार कर गला दबाकर हत्या कर दी
पकड़े गए नाबालिग अभियुक्तों ने पुलिस को बताया नजीब दोस्त के पास किताब लेने गया था रास्ते मे मोबाइल छीनने के लिए नजीब पुत्र अतीक अहमद के सब्बल मारने के बाद रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी और मोबाइल रेलमी का छीन कर ले गए पुलिस ने मोबाइल ,सब्बल रस्सी और मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया अपचारी किशोरों को किशोर न्यायायलय भेजा गया पुलिस टीम में एसएचओ राजकुमार सिंह , एसई मोदी सिंह , कांस्टेवल कपिल कुमार , कांस्टेवल सुनील कुमार आदि शामिल रहे