Bareilly News : पुल बना तो लाखों लोग उतरेंगे सड़कों पर – व्यापारी
स्कूल में व्यापारियों ने की बैठक
बरेली कुतुब खाना ब्रिज के विरोध में सभी व्यापारी सैकड़ों की तादात में श्री गुरु नानक कन्या जूनियर हाई स्कूल गुरुद्वारा कोहड़ापीर के निकट श्याम 4:30 बझे एकत्रित हुए। जहाँ सभी ने पुल बनने से होने वाली दिक्कतों एवं पुल को रोकने के उपायों को लेकर चर्चा की। व्यापार मण्डल के अध्य्क्ष स परमजीत सिंह सलूजा ने कहा हम प्रयास कर रहे हैं कि कोई भी व्यापारी अतिक्रमण ना करें जिससे जाम की स्थिति में सुधार आ जाएगा और पुल बनाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी क्योंकि यह प्रस्ताव सिर्फ जाम की स्थिति को देखते हुए ही घोषित किया गया है। व्यापारी नेता दुष्यंत कोहली ने बताया की इस पुल के बनने से लगभग 30 हजार व्यापारियों और उनसे जुड़े 25 हजार कर्मचारियों के परिवारों के भविष्य की बात है जिन की रोजी रोटी पर संकट आ जाएगा इसलिए अभी तक तो हम पुल के विरोध की लड़ाई व्यक्तिगत तरीके से लड़ रहे हैं अगर यह प्रस्ताव खारिज नहीं किया जाता तो हम सभी मिलकर स्कोर परिवारिक लड़ाई में बदल देंगे और सभी बीवी बच्चों सहित लाखों की तादाद में सड़क पर उतर आएंगे बैठक में मुख्य रूप से नवीन अग्रवाल, सुदेश अग्रवाल, परमजीत सिंह सलूजा, दुष्यंत कोहली, शीजान उद्दीन, सतपाल सिंह सलूजा, रविंद्र पुरी, आमिर भाई, अमित, सरपाल, प्रिंस शमसी, उरविंदर सिंह कालरा,वरजीत सिंह, अमृतपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।